अनुपूरक बजट को जनाकांक्षाओं की पूर्ति और प्रदेश के विकास की गति तीव्र बनाए रखने वाला बताया

देहरादून,। भाजपा ने विधानसभा ने पेश अनुपूरक बजट को जनाकांक्षाओं की पूर्ति और प्रदेश के विकास की गति तीव्र बनाए रखने वाला बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, धामी सरकार ने इसमें पर्यावरण, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिकी का संतुलन बनाया है।  उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में भराङीसैण विधानसभा सत्र में प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर खुशी व्यक्त करते हुए स्वागत किया है। कहा, वर्तमान दशक उत्तराखंड का बनाने के हमारे लक्ष्य के और करीब लेकर जाने वाला है यह बजट। जो हमारी सरकार की सतत, समावेशी और सर्वग्राही विकास की मंशा को स्पष्ट करता है। उन्होंने युवाओं,महिलाओं, किसानों, और गरीबों की चिंता इस बजट में करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया। इसमें समाज के हर छोटे बड़े तबके की चिंता और हर विभाग की आवश्यकता का बराबर आवंटन किया गया है। प्राकृतिक आपदा और पर्यावरणीय बदलावों जैसे छिपे हुए विषयों की गंभीरता को भी समझते हुए, बजट के नीतिगत निर्णयों में स्थान देना काबिले तारीफ है। इसमें हमारी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास, सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों तथा पर्यटन क्षेत्र बढ़ावा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *