भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड दौरा

देहरादून,। रविवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया अपने उत्तराखंड दौरे पर प्रदेश की राजधानी देहरादून पहुंचे। जहां उन्होने एक होटल पर पदाधिकारियों को बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से विक्रम भारद्वाज को उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और शीघ्र ही उन्हें अपनी कमेटी गठित कर अनुमोदन के लिए भेजने के लिए कहा गया। इस मौके पर तितौरिया ने उपस्थिति कार्यकर्ताओं से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर पहाड़ी राज्य में यूनियन को मजबूत कर गरीब, मजदूर व किसानों की आवाज बनने का आहवान किया। विक्रम भारद्वाज ने कहा कि जहां एक ओर पहाड़ों पर आपदा आने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और दूसरी ओर पहाड़ी राज्य में आदिवासी लोगों नरकीय जीवन व्यापन के लिए मजबूर है। यूनियन द्वारा शीघ्र ही उनका किसानों व आदिवासी समाज के व्यक्तियों का जीवन स्तर को उठाने के लिए यूनियन द्वारा संघर्ष की रूपरेखा तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि अति शीघ्र उत्तराखण्ड राज्य में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव धर्मेन्द्र गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवनागर, जिलाध्यक्ष मेरठ अंकुर चपराणा, राहुल गुर्जर, हाजी इमरान त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *